क्या है एक्टर "हरेश शर्मा" की सफलता का राज

मुंबई: "एक सफल आदमी के पीछे एक औरत का हांथ होता है" ऐसा ही कुछ  एक्टर "हरेश शर्मा" की लाइफ में भी हुआ,अक्सर पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आने वाले एक्टर हरेश शर्मा के साथ अंशिका मीडिया टीम से  की एक मुलाकात में उन्होंने कुछ  यादगार लम्हे भी शेयर किये,टीवी और फिल्मों में अभिनय के 7-8 वर्षों पहले हरेश एक मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छे पद पर नौकरी करते थे पर किन्ही कारणों वश उन्होंने नौकरी छोड़ दी उसके बाद उनकी पत्नी "KRTHIKA" के कहने पर वो एक दिन ऑडिशन देने पहुंच गए, ऑडिशन के दौरान अच्छी एक्टिंग के कारण उनका चयन भी हो गया, उन्होंने अपने इस करियर की सबसे पहली शुरुआत "मैं लक्ष्मी तेरे आँगन की" सीरियल से की,शायद वही लम्हा उनके करियर का यादगार लम्हा बन गया जब वो अपनी पत्नी की इच्छा के चलते ऑडिशन देने पहुंचे थे, उसके बाद तो लगातार उन्हें अपने सफल अभिनय के चलते कई सीरियल एवं फिल्मों में काम करे का मौका मिलता गया और धीरे धीरे वो अपने दर्शकों की भी पसंद बन गए, हरेश ने बताया कि उन्होंने "पवित्र रिश्ता", "सावधान इंडिया" आदि में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है और आने वाली एपिसोड्स में भी वो इसी भूमिका में नज़र आएंगे, 2016 में  यश राज फिल्म के बैनर तले रिलीज हुई फिल्म "बैंक चोर" में हरेश के किरदार को सराहा गया,वहीँ 2018 में पार्थ फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर की फिल्म "KRINA" में भी अभिनय किया है,हरेश ने रीजिनल फिल्म "सिंधियानी" में भी अपने अभिनय को दर्शकों के सामने पेश किया,लगातार सफल अभिनेता के रूप में काम करते हुए इस वर्ष भी नवंबर में उनकी एक फिल्म "सिंधी साईं" रिलीज होने वाली है जिसमे ख़ास बात ये है कि हरेश उसमे निगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं,
हरेश ने बताया कि उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में  "RETURN OF SCHOOL DAYS" है जो कि नए लांच हुए चैनल "MUBU" के लिए है,जिसमे हरेश एक हिंदी के टीचर  के किरदार के रूप में नजर आएंगे, जो कि इंग्लिश के टीचर के पीछे पड़ा हुआ है, इस किरदार में हरेश हर बार अलग अलग रोल में दिखेंगे कभी उनके करेक्टर का अंदाज पॉजिटिव तो कभी निगेटिव दिखाई देगा,
हरेश की एक हॉरर शार्ट फिल्म "STRANGER IN THE MIRROR" जो कि "MAYAANAA RAMCHANDANI CREATIONS", "PREMLATA SAH PRODUCTIONS" &"KRI-JYO ENTERTAINMENT",  के बैनर तले बनी एवं वो फिल्म  इंटरनेशनल हॉरर फिल्म फेस्टिवल के दौरान पूरे विश्व से आयी 782 फिल्मो में टॉप 50 फिल्मों में अपनी जगह बना चुकी है,
हरेश ने बातचीत के दौरान एक और ख़ास बात साझा की, हरेश के अनुसार उनका अटूट विश्वास  मुंबई के रे रोड स्थित "मीरादातार बाबा" पर है जीवन के सफर में उनकी ही कृपा से वो लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं,

Comments

Popular posts from this blog